आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड पर अपडेट

आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड पर अपडेट

29 अक्टूबर 2024 को, भारत सरकार ने आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का दायरा बढ़ाकर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, इसमें शामिल कर लिया। इस पहल के तहत, लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का निःशुल्क उपचार लाभ मिलेगा।

इसके अलावा, एबी-पीएमजेएवाई की पोर्टेबिलिटी सुविधा पात्र लाभार्थियों—जिनमें वय वंदना योजना के तहत आने वाले लाभार्थी भी शामिल हैं—को देश भर के 31,466 सूचीबद्ध अस्पतालों में से किसी में भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा देती है, चाहे वे कहीं भी रहते हों। इससे देश भर के बुजुर्ग लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक निर्बाध और समान पहुँच सुनिश्चित होती है।

वय वंदना योजना के लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध 14,194 निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के विशाल नेटवर्क के माध्यम से भी उपचार प्राप्त कर सकते हैं। सेवा वितरण में गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के अंतर्गत अस्पतालों के पैनलीकरण हेतु व्यापक अस्पताल पैनलीकरण और प्रबंधन (एचईएम) दिशानिर्देश जारी किए हैं।

आयुष्मान वय वंदना योजना के शुभारंभ के बाद से अब तक 1.06 लाख से अधिक दावों का निपटारा किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

Leave a Reply