उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा  आंखों की देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल :  डॉ शिल्पा

उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा आंखों की देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल : डॉ शिल्पा

बेरी(झज्जर), 14 जुलाई। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए ‘उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा’ अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूबलधन में नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को आंखों की देखभाल के लिए चश्मे वितरित किए गए।  एसएमओ डॉ शिल्पा ने बताया कि अभियान उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा’ का उद्देश्य लोगों को अंधत्व मुक्त बनाना है।
राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में दृष्टि दोष की पहचान कर उन्हें निशुल्क चश्मे वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अभियान के तहत लगने वाले कैंपों में अपनी आंखों को चेक करवाएं ताकि बीमारी पता लगते ही इलाज शुरू किया जा सके।
वहीं डॉ संदीप त्रिखा ने कहा कि नागरिकों को स्वस्थ एवं रोग मुक्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा  समय समय पर अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि बरसात का मौसम चल रहा है। इस मौसम में जलभराव के कारण बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाती हैं। बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग और सतर्क है।  किसी भी प्रकार की  बीमारी के लक्षण प्रतीत होने पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं और डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा लें।
इस अवसर पर डॉ दीपक, डॉ  प्रमोद , डॉ संदीप, डॉ  मनीषा, नवीन, सुमन, संजू, वर्षा, उज्ज्वल, सपना,आयुष विभाग से योगचार्य गीता व प्रदीप सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply