भिवानी 3 अगस्त 2025
स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्रांगण में वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 व 2 एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भिवानी इकाई) द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत संयुक्त रूप से किया गया वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण समारोह का आयोजन वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश चेयरमेन डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामना कौशिक एवं इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहनलाल की देखरेख में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी के विधायक एवं वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव घनश्याम सर्राफ,विशिष्ट अतिथि वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष डॉ पवन बुवानी वाला,पूर्व विधायक एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला प्रधान जगजीत सांगवान,सदस्य पूर्व प्राचार्य डॉ बुद्धदेव आर्य,जगतनारायण भारद्वाज, डॉ रतन सिंह, डॉ अनिल तंवर, डॉ कृष्ण कुमार,डॉ मंगतराम, डॉ नरेंद्र सिंह,कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज,आयुष गोयल ने शिरकत की।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 व इकाई 2 के स्वयंसेवकों द्वारा सैकड़ों पौधे रोपित एवं वितरित किए।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के मेरिट के स्वयंसेवकों को पौधा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
पौधरोपण के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए
वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश चेयरमेन डॉ संजय गोयल ने कहा कि आज पृथ्वी को बचाने के लिए जल, हरियाली, वन्यप्राणियों की और ध्यान देने की विशेष आवश्यकता हैं।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भिवानी के विधायक एवं वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भिवानी इकाई) द्वारा किया गया पौधरोपण कार्यक्रम सराहनीय है उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को संरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि मानव जीवन के लिए शुद्ध हवा अहम स्थान रखती है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर इस मुहिम को घर घर तक पहुंचना होगा।विशिष्ट अतिथि वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष डॉ पवन बुवानी वाला ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा से बढ़कर आज कोई पूजा नहीं है। प्रकृति ईश्वर प्रदत्त अनुपम वरदान है। जो हमें जीवन दान देती हैं इसलिए प्रत्येक मनुष्य को हर खुशी के अवसर पर वृक्षारोपण आवश्यक रूप से करना चाहिए। पूर्व विधायक एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला प्रधान जगजीत सांगवान ने अपने संबोधन में कहा कि आज लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण के कारण
वृक्षारोपण अभियान चलाना प्रशंसनीय है क्योंकि पेड़ों से ही हमारी जिंदगी है। बिना पेड़ पौधों के हमारा जीवन भी अधूरा है।यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्राचार्य डॉ बुद्धदेव आर्य ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी अहम जिम्मेवारी है। इसी कड़ी में दो संस्थानों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम युवा वर्ग के लिए प्रेरणादायी है।महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामना कौशिक एवं इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहनलाल ने इस सफल आयोजन के मुख्य सूत्रधार दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवा वर्ग में नया जोश भरते हैं पेड़ों से ही हम सबको जीवन मिला है। बिना पेड़ पौधों के हमारा जीवन भी अधूरा है।उन्होंने विधार्थियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षरोपण करने की अपील की। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन स्वयंसेविका सृष्टि ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक अश्वनी,साहिल स्वयंसेविका जिज्ञासा,रेखा,एकता,सुमन,गरिमा,
