झज्जर, 18 जून।
जिले की शान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल से शिष्टाचार भेंट की। डीसी ने ओलंपिक खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए भावी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मनु भाकर की माता सुमेधा भाकर भी मौजूद रही। डीसी ने कहा कि मनु भाकर ने अंतरराष्ट्रीय मंचों खास तौर से बीते ओलंपिक खेलों में कई पदक जीतकर हरियाणा सहित पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि मनु भाकर जैसे युवा खिलाड़ी आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और ऐसे खिलाड़ियों से जिले में खेल संस्कृति को बढ़ा मिला है। मुलाकात के दौरान मनु भाकर ने सरकार व जिला प्रशासन द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। डीसी पाटिल ने उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर उस प्रतिभा के साथ खड़ा है जो मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं।
