करण गिलहोत्रा बने पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के चेयर

करण गिलहोत्रा बने पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के चेयर

मधु सूदन विज चंडीगढ़ चेप्टर व साजन कुमार जैन हरियाणा के अध्यक्ष बने
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए पीएचडीसीसीआई लीडरशिप का ऐलान
चंडीगढ़। पंजाब के प्रमुख उद्योगपति एवं समाज सेवी करण गिल्होत्रा को पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पंजाब चेप्टर का चेयर घोषित किया गया है। गिल्होत्रा पहले भी चैंबर के चेयर तथा को-चेयर पदों पर रह चुके हैं। गिल्होत्रा चंडीगढ़ में वल्र्ड पंजाबी आग्रेनाइजेशन तथा हॉकी चंडीगढ़ के अध्यक्ष भी हैं। शिक्षा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय गिल्होत्रा इस समय करण गिल्होत्रा फाउंडेशन तथा मोहाली स्थित प्लाक्षा विश्वविद्यालय के संस्थापक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।
भारत में सबसे कम उम्र के सरपंच बनकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में नाम दर्ज करवाने वाले करण गिल्होत्रा को इकोनॉमिक टाइम्स एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2018, पंजाब यूथ आइकॉन 2020 और 2020 और 2021 दोनों में सार्वजनिक सेवा के लिए 15 अगस्त राज्य पुरस्कार शामिल हैं। अपनी नियुक्ति पर गिल्होत्रा ने कहा कि पीएचडीसीसीआई के पंजाब राज्य चेप्टर के अध्यक्ष की भूमिका निभाना सम्मान की बात है। वह सतत विकास व उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और पंजाब के आर्थिक विकास की दिशा में काम करने के लिए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और नीति निर्माताओं के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। साथ मिलकर, हम व्यवसायों के लिए और अधिक अवसर पैदा कर सकते हैं और अपने क्षेत्र की समृद्धि में योगदान दे सकते हैं।
गिल्होत्रा के अलावा पीएचडीसीसीआई निदेशालय की तरफ से इंडो ऑटोटेक लिमिटेड के अध्यक्ष साजन कुमार जैन को हरियाणा राज्य चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साजन कुमार जैन फरीदाबाद में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के एक प्रमुख उद्योगपति और एक प्रसिद्ध समाजसेवी हैं। अपनी नियुक्ति पर साजन कुमार जैन ने हरियाणा को अवसरों की भूमि बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे ताकि उद्योग इन नीतियों का अधिकतम लाभ उठा सकें।
चंडीगढ़ स्थित मॉडर्न ऑटोमोबाइल्स के एमडी मधु सूदन विज को पीएचडीसीसीआई के चंडीगढ़ चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मधु सूदन विज इस क्षेत्र के एक प्रमुख व्यवसायी हैं और क्षेत्र में उद्योग को बढ़ावा देने में सक्रिय रहे हैं। वह पीएचडीसीसीआई के पुराने सदस्य हैं और इससे पहले भी चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में दो कार्यकाल निभा चुके हैं। मधु सूदन विज ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि वह चंडीगढ़ क्षेत्र में उद्योग और व्यापार के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि उनकी समस्याओं को दूर किया जा सके और चंडीगढ़ प्रशासन के विजन के साथ तालमेल बिठाया जा सके।