चंडीगढ़ में कृषि मंत्री से मिले हरियाणा के किसान

चंडीगढ़ में कृषि मंत्री से मिले हरियाणा के किसान

चंडीगढ़ 5 मार्च
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल से चंडीगढ़ में उनके आवास पर मिला। उन्होने मंत्री के सामने अपनी मांग रखी। कृषि मंत्री ने उन्हें जल्द विचार कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना मूल्य की बढ़ोतरी व बढ़ी बिजली दरों को कम करने की मांग रखी। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्या के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। उनकी समस्या के समाधान के लिए विचार किया जाएगा। श्री दलाल कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों के हितों के प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि आंदोलनकारी और आंदोलनजीवी दोनों अलग-अलग हैं, लेकिन कुछ आंदोलनकारी ऐसे होते हैं, जो कहीं भी किसी भी प्रकार के अनावश्यक रूप से किए गए आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में शामिल होकर अपना नाम चमकाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने वालों को किसानों के हितों से कोई लेना-देना नहीं होता है। वही किसानों ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर कृषि मंत्री से उनकी मुलाकात काफी कारगर रही। उनकी समस्या को कृषि मंत्री ने बड़े अच्छे तरीके से सुना और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।