चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के चौथे दिन योगाभ्यास, पौधारोपण और व्याख्यान का आयोजन 

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के चौथे दिन योगाभ्यास, पौधारोपण और व्याख्यान का आयोजन 

नवाचार और स्टार्ट अप से ही होगा आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न साकार : प्रो टंकेश्वर कुमार
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार और महंत राजनाथ महाराज ने की शिरकत
भिवानी 28 जुलाई। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ उद्यमशील बनाने की जरूरत है ताकि वो स्वयं का रोजगार और स्टार्टअप अप शुरू कर सकें।नवाचार और स्टार्ट अप से ही आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न साकार होगा।यह विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय के 11 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज इस बदलते दौर में हमें नई तकनीक के मुताबिक कुशल हो स्वयं को बदलना होगा।आने वाला दौर आर्टफिशियल इंटेलिजेंस का होगा और हमें विद्यार्थियों और स्वयं को भी उससे जागरूक हो इस तकनीक और समय एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्केट की मांग के अनुसार आगे बढ़ना होगा।आने वाले समय में नए प्रकार के रोजगार पैदा होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रिसर्च और पेटेंट को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आत्म विश्वास के साथ अपनी क्षमताओं को पहचानें। युवा स्वरोजगार और स्टार्ट अप शुरू कर अन्य लोगों के लिए रोजगार सृजन करें।
 कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्मानी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने अपने गठन के मात्र 10 वर्षों में खेल, शिक्षा,अनुसंधान एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में नए कीर्तिमान स्थापित कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक और स्थानीय समस्याओं का हल अनुसंधान एवं शिक्षा के माध्यम से निकलना तथा बेहतर प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग्य अभ्यास करना चाहिए और संतुलित आहार लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है तो बस उन्हें सही प्रशिक्षण एवं मंच उपलब्ध करवाने की, जिसे यह विश्वविद्यालय हर संभव पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि हम विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस को एक सप्ताह तक विभिन्न श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के रूप में मना रहे हैं जिसमे प्रतिदिन हम पौधारोपण कर रहे हैं और अब तक हम लगभग दो हजार पौधे परिसर में लगा चुके हैं। प्रधानमंत्री के स्टार्ट अप मिशन में विश्वविद्यालय अपनी पूर्ण सहभागिता कर रहा है।
प्रातः कालीन सत्र में ओल्ड कैंपस में योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान महंत श्री राजनाथ महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विश्वविद्यालय के योगी विभाग एवं महंत श्री राजनाथ के साथ आए विद्यार्थियों ने योग के अद्भुत हैरतअंगेज योग क्रिया दिखाकर सबको मंत्र मुग्ध और हैरान कर दिया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर से प्रो राकेश सहगल, जीआईएफ से शाहिद अब्बास मीर, बौधा टेक पोर्ट से डॉ नीरज पंत ने विद्यार्थियों को इनक्यूबेशन के माध्यम से अपना स्टार्ट अप कैसे शुरू करें,उसकी स्कीमों, सीएसआर,फंडिंग,निधि योजना, एमएसएमई और मुद्रा लोन योजना पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यकारी रजिस्ट्रार प्रो संजीव कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम अपनी जड़ों से सदैव जुड़े रहें। इस अवसर पर प्रो एसके कौशिक,प्रो सुरेश मलिक,प्रो सोनू मदान,प्रो वीके जैन,प्रो रविप्रकाश, डॉ अश्वनी, डॉ स्नेहलता, डॉ लक्खा सिंह, डॉ मोनिका,सहायक कुलसचिव रेखा जांगड़ा ,सहायक कुलसचिव बलजीत शर्मा सहित सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।