नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता जिया व प्रतिष्ठा खिलाड़ी

 नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता जिया व प्रतिष्ठा खिलाड़ी

नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जिया व प्रतिष्ठा ने जीते मेडल
गुरुग्राम। 68वीं एसजीएफआई स्कूल नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता 11 से 13 नवंबर के बीच गुजरात के नाडियाड में हुई। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में एमिटी स्कूल सेक्टर-43 की दो छात्रा खिलाडिय़ों जिया यादव व प्रतिष्ठा सिंह ने भाग लिया। अंडर-17 के कंपाउंड राउंड में दोनों खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल खेला। 10वीं कक्षा की इन छात्राओं ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर एमिटी स्कूल सेक्टर-43 की प्रिंसिपल डा. अंशु अरोड़ा ने बधाई दी। जिया यादव का एसजेएफआई नेशनल से खेलो इंडिया में भी चयन हुआु है। जिला आर्चरी एसोसिएशन के प्रधान पवन शर्मा, सचिव टीपी शर्मा व कोच कपिल कौशिक ने विजेता छात्राओं को बधाई दी है।