बहल/लोहारू,11 मई। हरियाणा के पूर्व वित एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की पहलगांव में कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर बड़े बड़े आतंकवादियों के चुनिंदा स्थानों पर टारगेट कर उनको ठिकाने लगाकर घुटने टिकवाए है।
इसलिए सैनिकों की बहादुरी को सलाम करने व उनका मनोबल बढ़ाने और राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करने के लिए अगले सप्ताह लोहारू में एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में तिरंगा हाथ में लेकर युवाओं व आमजन द्वारा सैनिकों का मनोबल बढ़ाया जाएगा l उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र के लोगों का सदैव आभारी रहूंगा और लोगों के बीच रहूंगा।
जेपी दलाल रविवार को गांव
हरियावास में जिला पार्षद रविंद्र मंढोली के कोटे से 10 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरित करने के उपरांत उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। जेपी दलाल ने इसके बाद गांव पहाड़ी, ढाणी ढोला, ढिगावा तथा कुड़ल आदि गांव का दौरा कर नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि हमारा देश किसानों और जवानों का देश है। किसान देश के लिए अन्न पैदा करता है और जवान देश की सीमाओं की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि भारत हर क्षेत्र में उन्नति की और अग्रसर है।देश का नेतृत्व बहुत कुशल एवं सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ है। विश्व में भारत की साख बढ़ी है। आज पूरा विश्व भारत और पाकिस्तान के तनाव में भारत के साथ है।इसे पहले भी पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा कई बार भारत के कई शहरों पर हमला कर कायराना हरकत की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुली छूट के कारण ही भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के सामने घुटने टेक दिए हैं। प्रधानमंत्री ने ऐलान कर दिया है कि जब भी भविष्य में भारत में आतंकवादियों द्वारा कोई हरकत की जाएगी तो वह दोनों देशों का युद्ध माना जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु नदी का जल समझौता भी रद्द करके उसका पानी रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में भी पानी आने के लिए नेहरो आदि का निर्माण हो जाएगा और अधिक पानी आएगा और इलाके में खुशहाली आएगी।
पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू क्षेत्र में पानी के लिए वे कई बार मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से मिले हैं। भविष्य में भी विकास और जन कल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने की जाएगी।
जिला पार्षद रविंद्र मंढोली ने बताया कि गांव मंढोली कला, गोपालवास, हरियावास, सिधनवा, शहरयारपुर सलेमपुर, बैराण, कासनी कला और कासनी खुर्द तथा सुरपुरा गांव की ग्राम पंचायतों को करीब 20 लाख रुपए की लागत से 10 पानी के टैंकर जिला परिषद कोटे से पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने वितरित किए हैं।
पंडित रवि महमीया ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यक्रम की जानकारी दी।
कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जेपी दलाल का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पंडित रवि महमिया, जिला पार्षद रविंद्र मंडोली, मंडल अध्यक्ष सुनील सिरसी, मंडल अध्यक्ष रोहतास चौहान, बीडीसी की वाइस चेयरमैन प्रमिला मान, गजानंद अग्रवाल,सलीराम कादयान, सुनील पूर्व सरपंच हरियावास, सरपंच प्रताप सिंह, सरपंच विजेंद्र शर्मा, शहरयारपुर के सरपंच महेंद्र सिंह, सलेमपुर के सरपंच कुलदीप काजल, सरपंच प्रतिनिधि सतबीर नंबरदार, सिधनवा के सरपंच बिजेंद्र शर्मा,गोपलवास सरपंच सुमित्रा, सरपंच सोनू जैलदार, सरपंच रामचंद्र डांगी,सरपंच धनसिंह, खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि सज्जन ,वीरेंद्र लांबा डॉ विजेंद्र सुरपुरा,सोनू मीठी,रामसिंह जांगड़ा,सूरतसिंह, भगत सिंह,रमेश प्रजापत सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।