प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, झज्जर जिले में किसानों ने उत्सुकता से सुना लाइव प्रसारण

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, झज्जर जिले में किसानों ने उत्सुकता से सुना लाइव प्रसारण

झज्जर, 2 अगस्त।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 20वीं किस्त राष्ट्र के किसानों को समर्पित की गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर में आयोजित प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस-2025 कार्यक्रमों के अंतर्गत झज्जर जिले में भी विशेष आयोजन किए गए।

उप निदेशक(कृषि) जितेन्द्र अहलावत ने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न खंडों में किसानों और कृषि उत्पाद विक्रेताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर लाइव प्रसारण को उत्सुकता से देखा और सुना। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें तकनीक, नवाचार व जैविक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इसी श्रृंखला में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की और किसानों से संवाद करते हुए प्रदेश में कृषि सुधारों की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उप निदेशक ने बताया कि झज्जर में भी किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply