हिसार, 15 मई।
हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों से बरवाला में 10 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित आधुनिक मंडी के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने इस बारे में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा से भी इस बारे में बातचीत की है।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि बरवाला के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था। उन्होंने बताया कि बरवाला क्षेत्र कृषि उत्पादन के मामले में बेहद समृद्ध है, जहां धान, गेहूं, कपास और सरसों जैसी फसलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। वर्तमान अनाज मंडी की क्षमता सीमित होने के कारण वहां किसानों की फसल की ठीक प्रकार से आवक और भंडारण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि हर साल अनाज मंडी बरवाला में लगभग 35-40 लाख बैग धान और 20-25 लाख बैग गेहूं की आवक होती है, जबकि मौजूदा मंडी क्षेत्र इसके लिए अपर्याप्त है।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की बरवाला में उपलब्ध भूमि पर अतिरिक्त प्लेटफॉर्म या एलिवेटेड फ्लोर का निर्माण किया जा सकता है, जिससे भंडारण की समस्या का समाधान हो सके। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि किसानों के व्यापक हित को देखते हुए बरवाला में एचएसएएमबी की लगभग 10 एकड़ भूमि पर शीघ्र ही प्लेटफॉर्म/एलिवेटेड फ्लोर का निर्माण कराया जाए, ताकि फसलों के उचित भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
