बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में ऑनलाइन वेबिनार का सफल आयोजन

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में ऑनलाइन वेबिनार का सफल आयोजन

रोहतक, 21 मई। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा “विलय एवं अधिग्रहण, निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी वकीलों में शीर्ष 1 प्रतिशत में कैसे शामिल हों” विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एच.एल. वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। वेबिनार का उद्देश्य विधि छात्रों और शोधार्थियों को कॉरपोरेट कानून के उभरते हुए क्षेत्रों में ज्ञान प्रदान करना तथा करियर की संभावनाओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम के संयोजक विधि संकाय के डीन डॉ. मनीष दलाल और डिप्टी डीन डॉ. रितु थीं। कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एच.एल. वर्मा ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। रजिस्ट्रार प्रोफेसर (डॉ.) विनोद कुमार ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में कॉरपोरेट वकील और कानूनी शोध विशेषज्ञ सुश्री नीलम ने भाग लिया। उन्होंने विलय एवं अधिग्रहण, निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी के क्षेत्रों की बारीकियों को सरल और प्रभावशाली ढंग से समझाया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कॉर्पोरेट कानून, वित्त और रणनीतिक निवेश की दुनिया में अत्यधिक महत्वपूर्ण है, जहाँ कानूनी विशेषज्ञों की मांग निरंतर बढ़ रही है। सुश्री नीलम ने प्रतिभागियों को बताया कि एमएंडए, पीई और वीसी वकीलों में शीर्ष प्रतिशत में स्थान बनाने के लिए केवल शैक्षणिक योग्यता पर्याप्त नहीं होती, बल्कि उसके साथ-साथ विशिष्ट विशेषज्ञता, व्यावहारिक अनुभव, नेटवर्किंग कौशल और सतत प्रदर्शन भी आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को इन क्षेत्रों में करियर निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विधि संकाय के प्राध्यापक डॉ. सीमा देवी, डॉ. राजरानी, डॉ. राहुल, डॉ. सोनिया, डॉ. हरविंदर, श्री आकाशदीप सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने वेबिनार को अत्यंत जानकारीपूर्ण, उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।