उपरोक्त विचार नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति द्वारा शुरू किए गए सेना तुम्हें सलाम कार्यक्रम पर बोलते हुए महंत वेदनाथ महाराज ने कहा कि भारत कोई कमजोर देश नहीं है ,भारत एक शांति प्रिय देश है और साथ में भारत एक ताकतवर देश भी है । जब भी भारत पर किसी ने गलत नजरे जमाई है तो उसका भारत ने जवाब देने का प्रयास किया है । उन्होंने कहा कि भारत युद्ध में विश्वास नहीं करता ,बल्कि भारत अपनी रक्षा के लिए हथियार उठाता है। महंत वेदनाथ महाराज ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ और उस हमले में बहन बेटियों के सुहाग को धर्म पूछ कर छीना गया। इस बड़ी वारदात से पूरे भारत का हृदय छलनी हो गया था,लेकिन भारतीय सेना ने बड़े साहस के साथ पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को खत्म किया है।इस लोहे को दुनिया ने देखा है कि भारत किस प्रकार का ताकतवर देश है।उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति कई वर्षों से राष्ट्रध्वज सेना और सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम करती आ रही है । इसका उद्देश्य यही है कि भारतीयों में देशभक्ति की भावना पैदा करना। इसीलिए देशभर में सेना के पराक्रम को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं, यह सेना और सैनिकों का सम्मान है।
वहीं इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के अध्यक्ष एवं भारत सरकार से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि देश की सेना आज भी सरहद पर भारत को महफूज रख रही है। उन्होंने कहा कि सदियों से भारत को यदि सुरक्षित रख रहे हैं तो भारत के नौजवान रख रहे हैं, जो सेना में भर्ती होते हैं और सेना कर्तव्यों को आगे रखते हुए अपना त्याग और बलिदान देते हैं ।जिनकी बदौलत से भारत में चैन और अमन रहता है,कहा कि वर्षों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति सेना और सैनिकों के सम्मान में देशभक्ति कार्यक्रम करती आ रही है । इसका उद्देश्य यही है कि भारत के बच्चे बच्चे में देशभक्ति का जज्बा हो और जब भी भारत पर किसी प्रकार का संकट आता है तो वह एक मजबूत प्रहरी बनाकर देश की सीमा पर खड़े हो। इस अवसर पर मंदिर से जुड़े अनेक श्रद्धालु गण एवं शिवभक्त उपस्थित रहे।
—