मानसून से पूर्व ड्रेनों और नालों की सफाई कार्य तेजी गति से जारीः डीसी

मानसून से पूर्व ड्रेनों और नालों की सफाई कार्य तेजी गति से जारीः डीसी

झज्जर, 10 जून।
आगामी मानसून के मद्देनजर जिले में ड्रेन व नालों की सफाई का कार्य तेज गति से प्रगति पर है और जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा होती है ऐसे हॉटस्पॉट को चिह्नित कर लिया गया है और जलभराव की स्थिति पैदा ना हो इसे लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मंगलवार को हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तायुक्त डॉ.सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान ये जानकारी दी।
वीसी उपरांत डीसी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी मानसून के मौसम में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए ड्रेन व नालों की सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है और बरसात के सीजन में कही पर भी जलभराव की स्थिति नहीं बननी चाहिए।
डीसी ने बताया कि जिले में सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं नगर परिषद द्वारा सफाई ड्रेनों व नालों की सफाई का कार्य प्रगति पर है और लगातार सफाई कार्यों की फील्ड विजिट करते हुए निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पंप हाऊस व डीजी सेट वर्किंग स्थिति में है। पूरे जिले में सभी विभाग आगामी 15 दिनों के अंदर ड्रेन व नालों की सफाई का काम पूरा कर लेंगे। बैठक में डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, एसई सिंचाई विभाग सतीश जनावा, एसई पब्लिक हैल्थ अमित श्योकंद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।