मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ली विशेष बैठक – प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीसी, एसपी को दिए मुख्यमंत्री ने खास निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ली विशेष बैठक – प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीसी, एसपी को दिए मुख्यमंत्री ने खास निर्देश

बैठक में मुख्य सचिव, मुख्य प्रधान सचिव, गृह सचिव सहित तमाम आला अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में वर्तमान माहौल को देखते हुए खास पहलुओं पर दिए गए निर्देश

डिजास्टर मैनेजमेंट के तमाम पहलुओं पर हुई चर्चा

खाद्य पदार्थ की किसी भी सूरत में कालाबाजारी ना हो: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक में पोर्टल बनाने के दिए निर्देश

वर्तमान स्थिति में अगर कोई मदद के लिए आगे आना चाहता है तो वो स्वयं को रजिस्टर कर सकता है

ड्राइवर, डॉक्टर या कोई और देश के लिए वर्तमान समय में सेवा देना चाहता है तो वो अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकता है

फायर सर्विस की गाड़ियों की सर्विस के अलावा मैपिंग करने के निर्देश

कस्बे में दमकल की गाड़ी की तैनाती रही, एक फोन पर ही क्विक रिस्पांस मिले

डीसी और एसपी को व्हाट्सप्प ग्रुप बनाने के निर्देश

जनता डीसी और एसपी से सम्पर्क कर सके और आपात स्थिति में तुरंत रिस्पांस हो ऐसे नम्बर जारी करने के निर्देश

112 को लेकर भी निर्देश दिए, सरकारी और निजी एम्बुलेंस की मैपिंग करके तैनाती के निर्देश, ताकि आपात स्थिति में 5 मिनट में क्विक रिस्पांस मिले

बड़े गांव में भी एम्बुलेंस का रिस्पांस क्विक हो ऐसी व्यवस्था करने के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिये निर्देश

सरपंचों से सामंजस्य बनाने के निर्देश, ताकि गांव में भी हेल्थ को लेकर क्विक रिस्पांस मिले

हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट को रिव्यू करने के निर्देश, अगर कोई कमियां है तो उसे दुरुस्त करने को कहां

जिला के सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों की सूची बनाई जाए, इसमें मेन पॉवर की डिटेल जुटाने के निर्देश

निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की सूची बनाने के निर्देश

सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचना पर अंकुश लगाने के लिए मेकेनेजिम बनाने के निर्देश

फेक न्यूज किसी सूरत में न हो प्रसारित

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि फेक कॉल को लेकर अलर्ट रखे

ब्लैक आउट के दौरान पुलिस को गश्त करने के निर्देश

पानी की स्टोरेज अथवा जलघर के आस पास होमगार्ड की तैनाती के निर्देश

जलघर के पानी की लेब्रोटरी से होगी टेस्टिंग

लोग किसी भी सूरत में पैनिक ना हो : मुख्यमंत्री