मोदी पहुंचे आदमपुर एयर बेस , फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा *

मोदी पहुंचे आदमपुर एयर बेस , फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा *

चंडीगढ़। “ऑपरेशन सिंदूर” से पाकिस्तान  को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने  जवानों से बातचीत भी की। इस दौरान वायुसेना के जवानों ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। दौरे की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें एक तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते? नरेंद्र मोदी ने जवानों से कहा, “आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा….आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है… ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है…* मोदी ने कहा, ” जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो  तबाही है।”* मोदी ने कहा, “आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा…अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है..