झज्जर, 10 जून।
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में एवं विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस पर डीएलएसए (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम विशाल के कुशल मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम विशाल के आदेश अनुसार गठित टीम द्वारा दीपक यादव पैनल अधिवक्ता के नेतृत्व में बाल श्रम के विरुद्ध शहर का निरीक्षण किया गया।
टीम ने बाईपास व शहर के क्षेत्रों में कई निजी होटलों व रेस्टोरेंट में निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में दीपक यादव पैनल अधिवक्ता, कर्मजीत साथ रोशन लाल लेबर इंस्पेक्टर, मानव तस्करी विरोधी इकाई, राज्य अपराध शाखा से सब इंस्पेक्टर अमित ढाका, मनोज कुमार, संदीप जांगड़ा सीएसडब्ल्यू एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से टीम में शामिल रहे। टीम ने निरीक्षण के दौरान शहर में स्थित एक रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स शॉप पर चार बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया गया। चारों बच्चों को टीम ने बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा उक्त प्रतिष्ठान मालिक के विरुद्ध मुकदमा थाना शहर थाना झज्जर में चाइल्ड लेबर एक्ट की धारा 3,14, व जेजे एक्ट की धारा 75,79 के तहत दर्ज कराया गया ।
