शेरिया स्कूल में हुआ होनहार विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

शेरिया स्कूल में हुआ होनहार विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

बेरी( झज्जर), 26 मई। मैट्रिक कक्षा के सरकारी विद्यालयों के परिणाम में जिले के टॉप चार विद्यार्थियों में से तीन राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, शेरिया के बच्चों ने हासिल किया। इसी उपलक्ष्य में सोमवार को स्कूल में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 10 वीं कक्षा के सरकारी विद्यालयों के परिणाम में
रश्मि 486 अंक प्रथम स्थान, आशीष 482 अंक तृतीय स्थान एवं सिद्दी 477 अंक चतुर्थ स्थान राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल शेरिया ने हासिल किया था।
विद्यालय स्टाफ स्कूल प्रबन्धन समिति एवं ग्राम पंचायत द्वारा एक सम्मान समारोह इन बच्चों को सम्मानित किया गया। इसमें विद्यालय की तरफ से प्राचार्य पवन कादयान, पंचायत समिति की तरफ से  राजीव अहलावत एवं ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच राजेश अहलावत ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सरंपच राजेश अहलावत ने घोषणा की कि यदि कोई स्कूल का विद्यार्थी राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करता है तो उसे क्रमश: 51000, 31000 एवं 21000 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
अन्त में प्राचार्य पवन कादयान ने सभी उपस्थित जन का धन्यवाद किया एवं विद्यार्थियों को आगामी जीवन को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मास्टर सरूप सिंह, महेश शमी पंच, बलजीत पंच चन्द्रदीप अहलावत, अनिल, राजीत एवं समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे।