करनाल, आशुतोष गौतम। श्री श्याम सलोना कीर्तन मंडल की ओर से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन श्री खाटू श्याम मंदिर में किया गया। शाम छह बजे पावन जोत प्रज्जवलित करने के बाद भजन कीर्तन का सिलसिला शुरू हुआ। मुख्य गायकों के रूप में अभिषेक शर्मा व गतिक सिंगला ने श्याम बाबा की महिमा का बखान किया। श्याम बाबा का दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। यजमानों के रूप में मोहन लोधी, संध्या लोधी व सुशील गर्ग ने पूजा अर्चना की। बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने खाटू नरेश का दीदार किया। मनोकामनाएं मांगी गई। जय श्री श्याम के जयकारों से मंदिर गूंजता रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक श्याम बाबा की मस्ती में लीन दिखाई दिए। गतिक सिंगला ने मतलब की इस दुनिया से मुझको तो नफरत है,ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है… जहां श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया, वहीं अन्य भजनों के माध्यम से श्याम बाबा की लीलाओं का बखान किया। अभिषेक शर्मा ने इक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है, एक तेरा सिवा बाबा कहो कौन हमारा है… तथा जब जब मुझको पड़ती है दरकार श्याम हमेशा रहता है तैयार भजन गाए। श्याम बाबा को भोग लगाने के लिए श्रद्धालु अपने घरों से भी व्यंजन लेकर पहुंचे। श्री श्याम सलोना कीर्तन मंडल की ओर से 56 भोग लगाए गए। श्याम सेवक पंकिल गोयल व मोहन लोधी ने बताया कि श्री श्याम सलोना कीर्तन मंडल की ओर से श्री श्याम फाल्गुण महोत्सव एक से 10 मार्च तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम श्री खाटू श्याम मंदिर में होगा। प्रतिदिन संकीर्तन होगा और भंडारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर कैलाश चौधरी, अंशुल गर्ग, विपिन गर्ग, जतिन सिंगला, अंकुर गर्ग, अंकित गुप्ता, अनुज सिंगला व मोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।
