समाधान शिविर में डीसी ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं, मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

समाधान शिविर में डीसी ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं, मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

झज्जर, 3 जुलाई।
जनसुनवाई को प्रभावी और सुगम बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लगातार जनहित में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शहर के बुद्दों माता मंदिर क्षेत्र से आए नागरिकों ने समाधान शिविर में पहुंचकर डीसी के समक्ष जलभराव की गंभीर समस्या रखी। डीसी ने  जन समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन कर त्वरित समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिविर में पंचायत विभाग की 4, पब्लिक हेल्थ 4, यूएचबीवीएन 2, यूएलबी 2, एचएसवीपी  1, शिक्षा विभाग एक, पुलिस विभाग की 2 शिकायतें दर्ज हुई व कुल 19 शिकायतें शिविर में दर्ज हुई।

समाधान शिविर: शासन-प्रशासन और आमजन के बीच सेतु
डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से जिला प्रशासन आमजन से सीधे संवाद स्थापित कर रहा है। इस पहल के तहत नागरिक अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक या सामूहिक समस्याओं को सीधे उपायुक्त के समक्ष रख सकते हैं। इससे न केवल शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो रहा है, बल्कि लोगों का प्रशासन पर विश्वास भी मजबूत हो रहा है।