सीजेएम पवन कुमार ने लोहारू का दौरा कर पैनल अधिवक्ताओं के साथ की बैठक

सीजेएम पवन कुमार ने लोहारू का दौरा कर पैनल अधिवक्ताओं के साथ की बैठक

सीजेएम ने 14 सितंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पैनल अधिवक्ताओं को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
एसीजे एसडी-सह-उपमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह व सिविल जज जेडी हिमांशु जांगड़ा
लोहारू,31 अगस्त। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी पवन कुमार  ने उपमंडल विधिक सेवा समिति लोहारू का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण किया तथा पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक भी की।
 उन्होंने 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने कहा कि नालसा व हालसा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 सितंबर 2024 को होना है। इस लोक अदालत में लंबित मामले आपसी सहमति से निपटाए जाएंगे। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित छोटे ऋण के मामलों में बैंक समझौता के माध्यम से निपटारा करवाएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लंबित छोटे ऋण आदि मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में लेकर आएं ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके।
 बैठक में एसीजे एसडी-सह-उपमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट लोहारू देवेंद्र सिंह, सिविल जज जेडी लोहारू  हिमांशु जांगड़ा  तथा पैनल अधिवक्ता सुबे सिंह, सुभाष चंद,  रवि कुमार, नरेश सिंह, कुलदीप मान,  मनोज ठोलिया उपस्थित रहे।