हर घर – हर गृहिणी योजना का पंजीकरण मिशन मोड में करें अधिकारी : डी सी

हर घर – हर गृहिणी योजना का पंजीकरण मिशन मोड में करें अधिकारी : डी सी

झज्जर, 1 अगस्त। गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाने और सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) लगातार लाभकारी सिद्ध हो रही है। योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार अपनाने में सहायता हेतु आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। यह योजना गर्भवती महिला एवं शिशु के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित गर्भावस्था और बेहतर पोषण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। योजना के लाभ के रूप में पहले बच्चे के लिए ₹5000 की सहायता। पहली किस्त 3 हजार रुपये गर्भावस्था के पहले 6 माह में, पंजीकरण और कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच के बाद। दूसरी किस्त 2 हजार रुपये बच्चे के जन्म के पंजीकरण और 14 सप्ताह के भीतर टीकाकरण के बाद। दूसरे बच्चे के लिए 6 हजार रुपये की सहायता (यदि कन्या हो) यह एक किस्त में दी जाती है, जब बच्ची का जन्म पंजीकरण और टीकाकरण पूरा हो जाता है। महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र या आशा वर्कर से संपर्क कर पंजीकरण करवा सकती हैं।
आंगनवाड़ी वर्कर सक्रिय भूमिका निभाएं : डीसी
उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता देती है, बल्कि पोषण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति भी जागरूक करती है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे पात्र महिलाओं को योजना से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Leave a Reply