HL- पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़,  CIA-2 पुलिस टीम व बदमाशों में हुई मुठभेड़

HL- पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़, CIA-2 पुलिस टीम व बदमाशों में हुई मुठभेड़

ढाणा रोड़ पर बाइपास वाले पुल के नीचे हुई मुठभेड़
बदमाशों ने दागी पुलिस टीम पर दनादन गोलियाँ
जवाब में पुलिस ने भी चलाई गोलियाँ
एक पुलिस कर्मी व एक बदमाश को लगी गोलियाँ
साइबर सेल इंचार्ज ASI रमेश बाल बाल बचे
जवाबी कार्यवाही में बदमाश सैंडी उर्फ़ सौरभ के पैर में लगी गोली
सैंडी का एक साथी रितिक उर्फ़ ख़लीफ़ा भी आया क़ाबू
दोनों बदमाशों व ASI को नागरिक अस्पताल में करवाया भर्ती
सैंडी बदमाश पर दर्ज हैं कई अपराधीक मामले दर्ज
सैंडी में एक सप्ताह पहले फिरोती को लेकर चलाई थी गोलियाँ
नए बस स्टैंड के पास ओम गेस्ट हाउस व हालुवास रोड पर ट्रांसपोर्ट के बाहर किए थे फ़ायर

 

 

भिवानी में बीती रात पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देख सैंडी नामक बदमाश ने CIA-2 पुलिस टीम पर दनादन गोलियाँ चला दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोलियाँ चलाई। इस मुठभेड़ में सैंडी बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकी साइब इंचार्ज ASI रमेश बाल बाल बच गए।

एक सप्ताह पहले सैंडी उर्फ़ सौरभ नामक बदमाश ने नया बस स्टैंड के पास ओम गेस्ट हाउस व हालुवास रोड़ पर एक ट्रांसपोर्टर के बाहर फिरोती के लिए फ़ायरिंग की थी। तभी से SP नरेंद्र बिजारणिया ने इस बदमाश के पीछे पुलिस लगाई थी। अब बीती रात CIA-2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैंडी बदमाश को ढाणा रोड़ पर बाइपास पुल के नीचे घेर लिया। तभी उसने पुलिस टीम पर फ़ायरिंग कर दी।

बताया जाता है कि यहाँ सैंडी बदमाश बाइक पर अपने एक साथी ख़लीफ़ा उर्फ़ रितिक के साथ था। इस दौरान ख़लीफ़ा को क़ाबू किया तो सैंडी फ़ायर कर भागने लगा। तभी पुलिस ने भी फ़ायर किया। इस दौरान एक गोली साइबर इंचार्ज ASI रमेश की कमर के पास से गुजरी और वो बाल बाल बच गए। जबकी पुलिस की एक गोली सैंडी के पैर में लगी। फ़िलहाल सैंडी व ख़लीफ़ा तथा ASI रमेश को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और यहाँ पुलिस सुरक्षा बढा दी गई रहा।

मौक़े पर पहुँचे सदर थाना SHO इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि बदमाश सैंडी ने पुलिस पर फ़ायर किया। जिसके जवाब में पुलिस को भी फ़ायर करना पड़ा। उन्होंने बताया कि सैंडी के पैर में गोली लगी और ASI रमेश बाल बाल बचे हैं। उन्होंने बताया कि सैंडी पर कई मामले दर्ज हैं। एक सप्ताह पहले इसने फिरोती की माँग को लेकर दो जगह फ़ायरिंग भी की थी।

भिवानी में जब से नए SP नरेन्द्र बिजारणिया आए है, तब से ख़ाकी बदमाशों पर भारी पड़ने लगी है। बदमाशों को लेकर शख़्स हुए SP के बाद एक महीने में पुलिस और बदमाशों में ये दूसरी मुठभेड़ है और दोनों मुठभेड़ों में बदमाशों को ख़ाकी की गोली खानी पड़ी है।