झज्जर, 19 जून।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा के संकल्प व “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम के साथ 21 जून को जिलेभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गरिमायी ढंग से पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में आयोजित होगा। योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की गई हैं।
इस संदर्भ में गुरुवार को एडीसी जगनिवास ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मीटिंग में एसडीएम अंकित कुमार चौकसे, सीटीएम रविंद्र मलिक, जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकपूर, डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर भी योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहभागिता करेंगे।
डीसी ने बताया कि योग दिवस के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि आज (20 जून) को योग दिवस के कार्यक्रम की रिहर्सल आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि योग के व्यापक प्रचार-प्रसार और जीवन शैली में इसके समावेश का संकल्प लिया जा रहा है। इस दिशा में बीते कई दिनों से जिलेभर में योग अभ्यास शिविरों, पूर्वाभ्यास कार्यक्रमों और जनजागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला चल रही है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा होंगे मुख्य अतिथि
जिला स्तर पर योग दिवस के कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजेश जून मुख्य अतिथि होंगे, जबकि बादली उपमंडल के कार्यक्रम में दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान शिरकत करेंगे। बेरी उपमंडल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी के चेयरमैन सतीश कुमार होंगे। इसी प्रकार, साल्हावास ब्लॉक के कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, मातनहेल ब्लॉक में एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चौकसे, तथा माच्छरौली ब्लॉक में एसडीएम बादली सतीश यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में उमड़ा उत्साह
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिलेभर में नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम में भागीदारी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है और अब तक 56 हजार से अधिक लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। कोई भी नागरिक 9501131800 नंबर पर केवल एक मिस कॉल देकर भी जुड़ सकता है। इसके अलावा नागरिक वेबसाइट www.internationalyogadayhry.in पर जाकर भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
फोटो – योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए एडीसी।
