झज्जर, 21 जून।
समाज के हर शख्स का एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि किस तरह समाज का सर्वांगीण विकास हो। इसके लिए हम सभी को अपने बच्चों की शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, संस्कृति को बेहतर करने की दिशा में प्रयास करना होगा। दूसरा, समाज में जब तक जागरूकता नहीं आएगी, समाज आगे नहीं बढ़ेगा। विकास के लिए हमेशा सकारात्मक सोच रखना जरूरी है। उत्थान के लिए हमें एकजुट होकर युवा पीढ़ी में यह जागरूकता भी लानी होगी। साथ ही अपने गौरवशाली इतिहास से नई पीढ़ी को जोड़े रखना है। यह बात जिला मुख्यालय स्थित पंजाबी धर्मशाला में समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधानसभा के उपाध्यक्ष
एवं जींद हल्के के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने अपनी बात रखते हुए कही। माता हिंगलाज को नमन करते हुए उन्होंने यहां अपना संबोधन प्रारंभ किया। साथ ही कहा, इस क्षेत्र को मां भीमेश्वरी देवी की कृपा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। समारोह की अध्यक्षता समाज के सरपरस्त पूर्ण चंद सुनेजा ने की। मंच संचालन सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. रवि किरण मदान ने किया। मुख्य अतिथि ने विशेष तौर पर नप की पूर्व चेयरपर्सन कविता नंदवानी, पार्षद सुषमा तिलक गोंसाई, नवीन बिट्टू छाबड़ा, स्व. हिमांशु हंस हन्नी के भाई सुधांशु हंस, नप चेयरपर्सन जिले सिंह सैनी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। समाज की ओर से मुख्य रूप से झंग बिरादरी से प्रधान पं. कृष्ण लाल शर्मा, मुल्तान बिरादरी से प्रवीण सुखीजा, लैय्याा बिरादरी से उमेश नंदवानी, कोट अद्दू बिरादरी के प्रधान प्रतिनिधि योगेश रंजन ने कार्यक्रम संयोजन में अहम भूमिका निभाईं।
