आईटीआई में दाखिले हेतु आवेदन के 2 दिन शेष, 27 जून आखिरी तारीख

आईटीआई में दाखिले हेतु आवेदन के 2 दिन शेष, 27 जून आखिरी तारीख

झज्जर, 24 जून।
जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू जारी है। तकनीकी शिक्षा हासिल कर रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन किए जा रहे हैं। दाखिला शेड्यूल के अनुसार 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए हेतु जारी किए गए एडमिशन लिंक https:admission.itiharyana.gov.in पर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आईटीआई एट गुढ़ा के प्रधानाचार्य/नोडल  अधिकारी जीतपाल ने बताया कि इसके अलावा वैबसाइट www.admissions.itiharyana.gov.in पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।  जिले में संचालित हो रही 14 आईटीआई में आवेदन प्रक्रिया जारी हैं। दाखिला लेने से पूर्व विद्यार्थी वहां से संस्थानों की सूची, कोर्स विवरण, सीटों की संख्या, पात्रता व अन्य दिशा-निर्देश प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि सभी आईटीआई संस्थानों में डीएसटी (दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली) के तहत कई कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने आईटीआई में कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पासपोर्ट बनवाने की सुविधा भी दी है। नोडल अधिकारी ने बताया कि पहली कट ऑफ लिस्ट 03 जुलाई को जारी की जाएगी। पहली कट ऑफ में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि  दाखिले से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, दसवीं आधारित योग्यता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की कॉपी, व मोबाइल नंबर के साथ साथ फैमिली आईडी को भी जरूरी किया गया है।
बॉक्सः
आईटीआई में सीटों की स्थिति जानें
जिला झज्जर के 14 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों नामतः झज्जर एट गुढ़ा में 508, झज्जर एट गुढ़ा महिला में 152, आसौदा में 128, बहादुरगढ़ में 652, बहादुरगढ़ महि