एनीमिया उन्मूलन अभियान को समर्पित रहेगा जुलाई माह, विभाग मिलकर चलाएंगे विशेष अभियान

एनीमिया उन्मूलन अभियान को समर्पित रहेगा जुलाई माह, विभाग मिलकर चलाएंगे विशेष अभियान

झज्जर, 2 जुलाई।
जिले में जुलाई माह एनीमिया उन्मूलन माह के रूप में प्रभावी ढंग से मनाया जाएगा। एनीमिया से ग्रस्त बच्चों, किशोरियों, महिलाओं व अन्य संवेदनशील समूहों की जांच, उपचार और परामर्श को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय सहित विभिन्न विभाग समन्वयित अभियान चलाएंगे। एनीमिया मुक्त को लेकर गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की टीम की एडीसी जगनिवास की अध्यक्षता में बुधवार को अहम मीटिंग आयोजित हुई।
बैठक में बताया गया कि ‘एनीमिया उन्मूलन रणनीति’ के तहत अब तक जिले में सात एनीमिया उन्मूलन सप्ताह आयोजित किए जा चुके हैं। 100 दिनों के विशेष अभियान के दौरान स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और सामुदायिक स्तर पर टेस्ट-ट्रीट-टॉक-ट्रैक  मॉडल के तहत हीमोग्लोबिन जांच, उपचार व परामर्श की सेवा उपलब्ध कराई गई थी।
एनीमिया मामलों की पहचान, फॉलोअप और उपचार निगरानी के लिए एनीमिया ट्रैकिंग डिजिटल वेब पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें रियल टाइम डाटा एंट्री, लाभार्थियों का यूनिक आईडी से फॉलो अप, एरिया वाइज रिपोर्टिंग और उपचार की प्रगति को ट्रैक किया जा सकता है। प्रशासन द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एनीमिया उन्मूलन माह के दौरान निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए परस्पर सहयोग के साथ कार्य करें और इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप दें। महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायत, और शहरी स्थानीय निकाय विभागों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने स्तर पर पोषण, टेस्टिंग, जागरूकता और फॉलोअप गतिविधियों को गंभीरता से लागू करें। प्रत्येक विभाग को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सहयोगी भूमिका निभानी होगी ताकि यह अभियान ‘जन आंदोलन’ का रूप ले सके। मीटिंग में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।