जिले में वित्तीय समावेशन अभियान के कैंप शुरू, सोमवार को पेलपा, लडरावन और कड़ोधा में लगेंगे कैंप

जिले में वित्तीय समावेशन अभियान के कैंप शुरू, सोमवार को पेलपा, लडरावन और कड़ोधा में लगेंगे कैंप

झज्जर, 4 जुलाई।
जिले में विशेष ‘वित्त संतृप्ति अभियान’ के तहत प्रत्येक गांव में कैंपों की शुरुआत हो गई है। सोमवार, 7 जुलाई को बादली उपमंडल के गांव पेलपा, बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव लडरावन और मातनहेल ब्लॉक के गांव कड़ोधा में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इनमें से कड़ोधा गांव में कैंप का आयोजन सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, पेलपा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) व लडरावन गांवों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा किया जाएगा। आगामी तीन महीनों में जिले में प्रत्येक गांव में चरणबद्ध रूप से शिविर आयोजित किए जाएंगे।
लीड बैंक अधिकारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देशानुसार प्रत्येक पात्र ग्रामीण को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं से जोड़ना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह अभियान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
इन शिविरों में ग्रामीण नया जन-धन खाता खुलवाना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (20 रुपये वार्षिक प्रीमियम) में पंजीकरण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (436 रुपये वार्षिक प्रीमियम) में पंजीकरण, अटल पेंशन योजना में नामांकन, पुराने जन-धन खातों की केवाईसी (केवाईसी) करवा सकते हैं।

जनधन खाताधारक करवाएं केवाईसी
जिन जन-धन खातों की उम्र 10 साल हो चुकी है और अभी तक उनकी केवाईसी नहीं करवाई गई है, उन्हें अस्थायी रूप से निष्क्रिय किया जा सकता है। ऐसे खाताधारकों से अपील की गई है कि वे अपने पहचान-पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित इन शिविरों में आकर समय रहते केवाईसी अवश्य करवा लें, ताकि उनके खाते सक्रिय बने रहें और किसी भी सरकारी योजना या लाभ में बाधा न आए।j