केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री प्रल्हाद जोशी ने आज नई दिल्ली में एनसीसीएफ, नैफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर 24 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज की खुदरा बिक्री का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सरकारी बफर स्टॉक से प्याज की लक्षित आपूर्ति शुरू हुई, जिससे उपभोक्ताओं को किफायती दामों पर प्याज उपलब्ध हो सकेगा। श्री जोशी ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखना सरकार की प्राथमिकता है और मूल्य स्थिरीकरण प्रयासों ने हाल के महीनों में इसे कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में आज से प्याज की बिक्री एनसीसीएफ, नैफेड और केंद्रीय भंडार के आउटलेट्स व मोबाइल वैन के माध्यम से प्रारंभ हो गई है। विभाग 574 केंद्रों से 38 वस्तुओं की कीमतों की दैनिक निगरानी कर रहा है और प्याज की उपलब्धता व कीमतों के रुझान के अनुसार वितरण को व्यापक बनाया जाएगा। इस वर्ष प्याज का उत्पादन 307.71 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष से 27 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण बफर हेतु 3 लाख टन प्याज की खरीद की है, जिसका भुगतान किसानों को डीबीटी के माध्यम से किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और अहमदाबाद में प्याज की खुदरा बिक्री आज से शुरू हो गई है। एनसीसीएफ ने दिल्ली-एनसीआर में 5 अपने स्टेशनरी आउटलेट, 19 वितरण भागीदार आउटलेट और 5 मोबाइल वैन, मुंबई में 1 वितरण भागीदार आउटलेट और 7 मोबाइल वैन तैनात की हैं। नैफेड ने दिल्ली-एनसीआर में 12 स्टेशनरी आउटलेट और 10 मोबाइल वैन, जबकि मुंबई और अहमदाबाद में 10-10 मोबाइल वैन संचालित की हैं। केंद्रीय भंडार ने दिल्ली-एनसीआर में 108 स्टेशनरी आउटलेट और 2 मोबाइल वैन लगाई हैं।
खुदरा बिक्री को पारदर्शी व सुचारु बनाने के लिए नैफेड ने ट्रैक एंड ट्रेस सॉफ्टवेयर के साथ डिजिटल बिलिंग एप्लिकेशन लागू किया है। इससे मोबाइल वैन संचालक ग्राहकों को बिल जारी करेंगे, लाभार्थियों की पहचान सत्यापित होगी और एसएमएस के माध्यम से सूचना व फीडबैक प्राप्त किया जाएगा। उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए एक समर्पित टोल-फ्री नंबर भी उपलब्ध होगा।
