गारंटी कार्ड पर हुड्डा व उदयभान के हस्ताक्षर
चिरंजीव योजना में 25 लाख का इलाज मुफ्त
आंदोलन में मारे गये किसानों को शहीद का दर्जा
हरियाणा में कांग्रेस ने सबसे पहले अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश वासियों के लिए सात गारंटियां जारी कर दी हैं। विस्तृत घोषणा पत्र का दूसरा पार्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। कांग्रेस ने 18 से 60 साल तक की उम्र की सभी महिलाओं को दो हजार रुपये मासिक देने का बड़ा वादा किया है। हर परिवार में खुशहाली लाने का दावा करते हुए कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली तथा 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा भी प्रदेश की जनता से किया है। राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार चिरंजीव योजना के तहत वहां के लोगों को 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती थी। कांग्रेस ने राज्य में जातिगत सर्वे कराने का वादा करते हुए जातियों के हिसाब से सबको उनका हक देने की बात भी कही है।
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अजय माकन, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की अध्यक्ष गीता भुक्कल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने संयुक्त रूप से हरियाणा की जनता के लिए कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में कांग्रेस ने सात वादे करते हुए इन्हें प्रदेश की जनता के लिए अपनी गारंटी बताया है। इस गारंटी कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के डिजिटल हस्ताक्षर भी हैं।
कांग्रेस ने फिलहाल सात गारंटियां लांच की हैं, जबकि 53 पेज का चुनाव घोषणा पत्र अलग से चंडीगढ़ में जारी किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सात गारंटियां लांच करते हुए राज्य में तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध चले आंदोलन का जिक्र किया और कहा कि इस आंदोलन में जितने भी किसानों की मृत्यु हुई है, उन सभी को शहीद का दर्जा देते हुए हरियाणा में किसी भी स्थान पर शहीद स्मारक बनाया जाएगा। खरगे ने कांग्रेस की ओर से लोगों को भरोसा दिलाया कि शहीद घोषित होने वाले इन किसानों के परिजनों को सरकार नौकरियां भी प्रदान करेगी।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सात गारंटियां लांच करते हुए नई दिल्ली में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हरियाणा को फिर से प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार और खुशहाली में नंबर वन बनाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि 1966 में स्व. इंदिरा गांधी ने जब हरियाणा का गठन किया था, तब सभी को यह आशंका थी कि राज्य आर्थिक रूप से प्रगति कर पाएगा या नहीं। साल 2014 में जब हमारी कांग्रेस की सरकार गई, तब हमने प्रदेश को विकास व प्रगति के हर मोर्चे पर नंबर वन बनाकर छोड़ा था, लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा को कोसों पीछे धकेल दिया है।
