तोशाम, 27 मई,
(विष्णु दत्त शास्त्री)। बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को तोशाम हलके के विभिन्न गांव का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उनका ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने अनिरुद्ध चौधरी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने मंगलवार को तोशाम हलके के गांव लोहानी, टिटानी, हेतमपुरा आदि का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके दादा एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल ने पूरे हरियाणा में समान रूप से जो विकास कार्य करवाए उनका कोई मुकाबला नहीं है। उनके दादा की सोच दूरदर्शी थी। प्रत्येक कार्य के लिए वह पूरे हरियाणा की जनता को समान रूप से देखते थे। कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि वह अपने दादा के आदर्शों पर चलकर ही तोशाम हल्के सहित पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास करवाना चाहते हैं। अनिरुद्ध का कहना था कि तोशाम हलके के लोगों के साथ तो उनका सदैव पारिवारिक रिश्ता रहा है, और यह पारिवारिक रिश्ता पीढ़ी दर पीढ़ी निरंतर चल रहा है। इस परिवारिक रिश्ते की वह सदैव कद्र करते हुए हमेशा तोशाम हल्के रूपी परिवार के लोगों का मान रखेंगे। इस दौरान अनिरुद्ध चौधरी ने अनेक बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद थे। वहीं कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी अपने जनसंपर्क अभियान के तहत 28 मई बुधवार को तोशाम हल्के के गांव मीरान, ढाणी मीरान, सिढाण, भेरा आदि सहित विभिन्न गांव का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे।
