बीएमयू में स्मार्ट हैकाथॉन-2025 का सफल आयोजन, छात्रों ने प्रस्तुत किए नवाचारपूर्ण विचार

बीएमयू में स्मार्ट हैकाथॉन-2025 का सफल आयोजन, छात्रों ने प्रस्तुत किए नवाचारपूर्ण विचार

रोहतक। बाबा मस्त नाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) रोहतक के इंजीनियरिंग संकाय और छात्र कल्याण विभाग द्वारा कुलपति प्रो. (डॉ.) एच. एल. वर्मा के मार्गदर्शन में स्मार्ट हैकाथॉन कार्यक्रम – 2025 का एक दिवसीय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को तकनीकी विकास, नवाचार और रचनात्मकता की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 35 छात्रों ने भाग लिया जिन्हें 9 समूहों में विभाजित किया गया। प्रत्येक समूह ने समाज और तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी वास्तविक समस्याओं पर आधारित अपने अभिनव विचार एवं समाधान प्रस्तुत किए। यह मंच छात्रों के लिए अपनी रचनात्मकता, समस्या-समाधान क्षमता और टीम वर्क को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर साबित हुआ।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. अनिल कंवा, डॉ. चारु और डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और प्रस्तुत किए गए विचारों का गहन मूल्यांकन किया। निर्णायकों ने कहा कि ऐसे हैकाथॉन युवाओं को नवाचार के साथ-साथ व्यावहारिक सोच विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं, जो भविष्य के तकनीकी परिदृश्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इंजीनियरिंग संकाय के डीन, प्रो. (डॉ.) मुकेश सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर समाज की जटिल चुनौतियों के स्थायी समाधान खोजें।
इस आयोजन में डॉ. बनीता ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जबकि डॉ. राहुल ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा डॉ. दीपिका, डॉ. नेहा, डॉ. कीर्ति, डॉ. सोमवीर आर्या और डॉ. राजीव सहित कई फैकल्टी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति ने घोषणा की कि इस प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम 1 अक्टूबर 2025 को घोषित किया जाएगा। परिणामों की घोषणा के साथ ही विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।