गुरुग्राम में पंजाबी बिरादरी महा संगठन की बैठक में बोलते प्रधान बोधराज सीकरी।  

गुरुग्राम में पंजाबी बिरादरी महा संगठन की बैठक में बोलते प्रधान बोधराज सीकरी।  

संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता: बोधराज सीकरी पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने आयोजित की समीक्षा बैठक
गुरुग्राम (राकेश भट्ठी)। रविवार को पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने पालम विहार में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष तथा हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन बोधराज सीकरी ने की। बैठक में संगठन द्वारा हाल ही में आयोजित किये गए बैसाखी मिलन समारोह के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई।महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पंजाबी बिरादरी महा संगठन के समस्त पदाधिकारी व गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।  स्वामी धर्मदेव ने अपने सम्बोधन में उपस्थितजनों को समाज में समरसता और सौहार्द की भावना को प्रगाढ़ करने का संदेश दिया। साथ ही सभी से आह्वान किया कि सदस्यता अभियान को सफल और सुदृढ़ करने में अपना पूर्ण सामथ्र्य से योगदान दें।
बोधराज सीकरी ने बताया कि बैसाखी मिलन समारोह के माध्यम से पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने समाज को यह संदेश देने की कोशिश की है कि हमारे पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा व संस्कृति के प्रतीक हैं हमें धमज़् जाति के भेदभाव से ऊपर उठकर इन्हें मिल जुलकर मनाना चाहिए। भविष्य में भी पंजाबी बिरादरी महासंगठन ऐसे ही समाज मे समरसता बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेगा, इसकी प्रतिबद्धता भी बोधराज सीकरी ने जताई। प्रमोद सलूजा, पीके दत्ता और हरीश बेकरी ने बैसाखी कार्यक्रम में उदारता दिखाई इसके लिए उनका साधुवाद। बोधराज सीकरी ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने कैसे समाज और संगठन को मजबूत किया जाए, इस संदर्भ में सुझाव भी दिए। इस बैठक के दौरान दिनेश नागपाल और उनकी टीम की तरफ से लोगों की सेवा के लिए एम्बुलेंस दी गई। साथ ही पूरनचंद खरबन्दा ने मोर्चरी (शव गृह) वाहन की सेवा प्रदान की है। एम्बुलेंस के ड्राइवर का वेतन हर महीने सुभाष दुडेजा ने अपनी ओर से देने की बात कही। अशोक सेठी ने सोनी नेक कमाई से इक्यावन हज़ार की दान राशि भेंट की।
बैठक के दौरान बोधराज सीकरी ने उन सभी गणमान्य जनों का विशेष कर ओम् प्रकाश कथूरिया, रामकिशन गांधी, रमेश कालरा, रामलाल ग्रोवर, जीएन गोसाईं आदि का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बैसाखी मिलन समारोह को भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई।