देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले में पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम के प्रधान बोधराज सीकरी ने इसकी घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ का जिस शर्मनाक तरीके से तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपमान किया है, वह भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं पर एक गहरा दाग है।
यहां जारी बयान में बोधराज सीकरी ने कहा कि संसद परिसर में जिस प्रकार मिमिक्री करके उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान किया गया है, वह अशोभनीय है, निंदनीय है। एक किसान परिवार में जन्मे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सदैव देश व समाज को सर्वोपरि रखते हुए हर व्यक्ति को विनम्र भाव से झुककर सम्मान दिया है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा संसदीय गरिमा का अवमूल्यन जिस निचले स्तर पर पहुंच रहा है, वह पूरे राजनीतिक वर्ग के लिए चिंता का विषय है। संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के साथ इस तरह के अमर्यादित व दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार की वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
पंचनद जिला गुरुग्राम के प्रधान व भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक प्रमोद सलूजा ने कहा कि संसद परिसर में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्ष का व्यवहार पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक है। इसकी जितनी भत्र्सना की जाए कम है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने संसद की गरिमा को ताक पर रखने का काम किया है।विपक्ष के कु सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद की सीढिय़ों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनखड़ की जिस प्रकार नकल की और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार इसका वीडियो बनाया वह निंदनीय है।
गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक दिनेश नागपाल ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति जैसे उच्चतर पद पर आसीन जगदीप धनखडक़ा मजाक उड़ाकर उनका अपमान करना और राहुल गांधी जैसे नेताओं द्वारा इस दुर्भाग्यपूर्ण कार्य का समर्थन करना, वीडियो बनाना बहुत ही शर्मनाक है। निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए। इस संसदीय परंपरा पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं।
