पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल, 14 तीर्थयात्री हरिद्वार के लिए किया रवाना

पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल, 14 तीर्थयात्री हरिद्वार के लिए किया रवाना

भिवानी(सुमित जांगड़ा): धार्मिक आस्था और समाज सेवा का अद्भुत संगम भिवानी में देखने को मिला, जब पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र सभरवाल ने 14 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे को हरिद्वार के लिए तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर रवाना किया। संभ्रवाल ने स्थानीय भगत सिंह चौक से इन यात्रियों को ना केवल हरी झंडी दिखाकर विदा किया, बल्कि उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए दवाइयों की किट और अन्य जरूरी सामान भी भेंट किए। तीर्थ यात्रियों में विरेंद्र सिंह उर्फ मिंटू, सुमन, सुनीता, जुली, सुरेश देवी, रीतू रानी, बाला देवी, कमलेश, रीमन, संतोष, मीना, गोलू, रेशमा, रिया शामिल रहे। इस अवसर पर बोलते हुए सुरेंद्र सभरवाल ने कहा कि धार्मिक यात्राएं हमारे मन को शांति प्रदान करती हैं और हमें आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाती हैं। उनकी कोशिश है कि जो लोग आर्थिक या अन्य कारणों से ऐसी यात्राओं पर नहीं जा पाते, उन्हें हम सहयोग प्रदान करें। इन 14 तीर्थयात्रियों की सेवा करके उन्हे आत्मिक संतोष मिला है। तीर्थयात्रियों में भी इस पहल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। यात्रियों ने कहा कि संभ्रवाल ने यह अवसर देकर बहुत बड़ा पुण्य का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह पहल पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट के मानवीय सरोकारों और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। गौरतलब होगा कि यह तीन दिवसीय यात्रा इन तीर्थयात्रियों के लिए ना केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे निरंतर सेवा कार्यों का भी एक प्रमाण है। ट्रस्ट की यह पहल निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर अशोक, शंकर, श्रीनिवास भी मौजूद रहे।